FeaturedJamshedpurJharkhand

टूइलाडूंगरी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहब जी का प्रकाश उत्सव बड़े पैमाने पर मनाया गया

जमशेदपुर । टूइलाडूंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से सिख स्त्री सत्संग सभा प्रधान सतनाम कौर एवं अन्य द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब जी का संपूर्णता प्रकाश दिवस बड़े पैमाने पर मनाया गया इस विशेष मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव इंद्रजीत सिंह सी जी पीसी के चेयरमे न एवं झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह गुरमीत सिंह चंचल सिंह गुरचरण सिंह बिल्ला अमरजीत सिंह गुरनाम सिंह बेदी सुखदेव सिंह बिट्टू सुरेंद्र सिंह शिंदे परमजीत सिंह रोशन जसवंत सिंह जगतार सिंह नागी को साल एवं स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया गया इस मौके पर भगवान सिंह इंद्रजीत सिंह सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने अपने संबोधन में सभी लोगों को गुरु ग्रंथ साहब जी के प्रकाश उत्सव की बधाई देते हुए सी जी पीसी द्वारा समाज सुधार के लिए बनाए गए नियमों का पालन करने का अनुरोध किया जिसका समूह शाध संगत ने बोले सोनिहाल सत श्री अकाल के जय कारेर्के साथ प्रवानगी दी इस

मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सुखराज सिंह महासचिव परमजीत सिंह विकी ट्रस्टी रणजीत सिंह बाबा बलवंत सिंह बेरियम सिंह रणजीत सिंह फौजी तरसेम सिंह सिम एवं सेंट्रल सिख स्त्री सभा की संरक्षक बीबी दलबीर कौर सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान सतनाम कौर के अलावा चरणजीत कौर संदीप कौर रविंदर कौर परमजीत कौर बेबी कौर नीलम कौर के सक्रिय सहयोग से धार्मिक समागम सफल हुआ उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी बांटा गया

Related Articles

Back to top button