FeaturedJamshedpur
टीवी रोग से पीड़ित महिला का निःशुल्क इलाज
जमशेदपुर। टीवी रोग से पीड़ित सरायकेला की रहने वाली जरूरतमंद महिला मैंगी गोप का रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट द्धारा अस्पताल में निःशुल्क इलाज कराया गया। महिला की काउंसलिंग भी रोटरी क्लब द्धारा करवायी जा रही हैं। महिला का पति लापता हैं। उसका एक बेटा हैं, जो एक फैक्ट्री में दिहाड़ी मजदूर का काम करता है। अन्य बेटे बहुत छोटे हैं और काम नहीं करते हैं। सभी एक ही कमरे में रहते हैं। महिला को नियमित रूप से दवा लेने और जांच के लिए आने के लिए पर्याप्त परामर्श के साथ अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट द्वारा प्रायोजित एमडीआर कोच का यह पहला मामला हैं।