FeaturedJamshedpurJharkhand

टीम बिस्टुपुर बेमिसाल के जीत के साथ ही मीडिया प्रीमियर लीग 2023 का समापन

जमशेदपुर । टीम बिस्टुपुर बेमिसाल के जीत के साथ ही मीडिया प्रीमियर लीग 2023 का समापन हो गया, टूर्नामेंट का आख़री मैच काफ़ी रोमांचपूर्ण रहा, मैं कमिटी और निजी तौर पर भी टीम बिस्टुपुर बेमिसाल को बधाई देता हूं, साथ ही इस पुरे टूर्नामेंट मे शामिल हुए सभी टीम जिसमे, साकची संजीदे, जुगस्लाई जोशीले, क़दमा कमाल, गोलमुरी गौरव, मानगो मनमौजी, सोनारी शालीन,टेल्को टशन एवं बिस्टुपुर बेमिसाल के सभी खिलाड़ी एवं उनके कप्तान का आभार व्यक्त करता हूं, उन सभी के सहयोग से सफलता पूर्वक यह आयोजन संपन्न हुआ. साथ ही आयोजन मे अगर हमारे कमिटी के तरफ से कोई भूल चूक या कोई कमी रही हो तो इसके लिए हम क्षमप्रार्थी हैं, कोशिश रहेगी की अगले बार के आयोजन मे वो कमियां भी दूर कर दी जाएगी, एक बार फिर से आप सभी का आभार एवं धन्यवाद

Related Articles

Back to top button