टीम जीती, संगत ने दिया आशीर्वाद : खुशीपुर बिल्ला, बलवंत, कश्मीर, मनजीत, शिंदा बने सारथी
जमशेदपुर। टीनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नए प्रधान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुर ने जीत का पूरा श्रेय अपनी टीम एवं संगत के आशीर्वाद को दिया है।
वे 11 मतों से विजयी घोषित किए गए। उन्हें 548 मत मिले वहीं उनके प्रतिद्वंदी गुरदयाल सिंह मनावाला को 537 मत प्राप्त हुए।
कुल 14 से 83 मतों में से एक 1183 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिसमें से 15 मत रिजेक्ट घोषित किए गए और 28 मत ब्लैंक निकले, जिन पर मोहर ही नहीं मारी गई थी।
मुख्य सेवादार की जिम्मेदारी गुरुद्वारा साहिब टीनप्लेट के गुरु दरबार में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का हुक्मनामा लेने के उपरांत सौंपी गई। इस मौके तखत श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू, बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान कुलविंदर सिंह साकची के प्रधान निशान सिंह, मुख्य चुनाव पदाधिकारी परविंदर सिंह, टीनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान सरदार तरसेम सिंह सेमे एवं कई गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी गुरु दरबार में हाजिर थे।
सुरजीत सिंह खुशीपुर के अनुसार वह इस चुनाव प्रचार अभियान के दौरान शहर से बाहर थे और चुनाव की पूरी तरह से कमान सरदार गुरचरण सिंह बिल्ला, बलवंत सिंह शेरों, मनजीत सिंह, सुरिंदर सिंह शिंदे, कुलदीप सिंह बुग्गे, कश्मीर सिंह, ज्ञानी कुलदीप सिंह, कश्मीर सिंह ने संयुक्त रूप से संभाल रखी थी और जीत का श्रेय भी इसी टीम भावना को जाता है।
उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी मिली है वह टीम के साथ मिलकर भविष्य में संगत की भलाई एवं गुरु घर की मर्यादा को दृष्टि में रखते हुए कदम उठाएंगे।
चुनाव में उन्होंने जो संगत के सामने वायदे किए हैं वह वायदे पूरे करेंगे। इलाके में उनकी पूरी कोशिश होगी कि नशा मुक्ति अभियान चले। कमेटी का स्कूल अच्छी तरह से चले और इलाके के बच्चों को स्तरीय एवं अंग्रेजी शिक्षा कैसे मिले इसके लिए भी वे शिक्षा विभाग एवं मुख्यमंत्री से मिलकर उचित कार्रवाई करने का आग्रह करेंगे।