FeaturedJamshedpurJharkhandNational

टीम अर्पण ने रिकॉर्ड 1208 युनीट रक्त संग्रह किया, किसी भी निजी संस्था द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अर्पण परिवार कर रहा बेहतर कार्य, ईश्वर नौजवानों को और शक्ति दे- सरयू राय

कोल्हान में किसी को भी रक्त के लिये परेशानी नहीं होगी – काले

अर्पण का कार्य सराहनीय – टुन्नू चौधरी


जमशेदपुर : अर्पण परिवार द्वारा प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष साकची, रेड क्रॉस भवन में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया। प्रचंड गर्मी में भी अर्पण परिवार द्वारा 1208 युनीट रक्त संग्रह किया गया। इस दौरान भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विधायक सरयू राय, टाटा वर्कर यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, टाटा मोटर्स अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, टाटा मोटर्स महासचिव आरके सिंह, इंटक नेता राकेशेश्वर पांडे, बीजेपी प्रदेश के नेता शैलेंद्र सिंह, बिनोद सिंह , कांग्रेस के अशोक चौधरी , अजय सिंह , इंटक नेता रघुनाथ पांडेय, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के भगवान सिंह, शैलेंद्र सिंह , पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह, संपादक ” भवानन्द झा, , बृजभूषण सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, परविंदर सिंह, सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, भरत वसानी, रविंद्र झा, विजय खाँ, संजीव श्रीवास्तव, संघ के रविंद्र सिंह, आलोक पाठक, संघ के पूर्व विभाग प्रचारक शिवाजी, हिंदू पीठ के अरुण सिंह, ज़िला परिषद प्रह्लाद लोहरा , जिला परिषद घाटशिला करण सिंह, जिला परिषद पोटका, सूरज मंडल, ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव, ज़िला परिषद कविता परमार, बीजेपी नेता अनिल सिंह, राजेश सिंह बम, समाजसेवी पप्पू सिंह, पूर्व ज़िला परिषद सदस्य गणेश सोलंकी, पूर्व भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष नीरू सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजपति देवी, डॉ अमिताभ चटर्जी, डॉ राकेश राजपूत, डॉ कुणाल कुमार, वाईपी सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, कुलविंदर सिंह पन्नू, सुधीर कुमार सिंह, विजय नारायण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित हुए।

इस मौके पर संस्था के मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने बताया कि दूसरों की जान बचाना मानव जाति की सेवा करना अर्पण का सर्वप्रथम लक्ष्य है। रक्तदाताओं को एकत्रित कर रक्त का पर्याप्त स्टॉक रखने के लिए अर्पण परिवार संकल्पित है , यह हमारा कर्तव्य है कि हम हर समय मरीजों की आवश्यकताओं को पूरा करें और ब्लड बैंकों में ताजे रक्त की नियमित आपूर्ति बनाए रखें। उन्होंने आगे कहा मानवीय कार्यों के सभी रूपों को प्रेरित करना, प्रोत्साहित करना और शुरू करना हमारा उद्देश्य होना चाहिए ताकि आने वाले समय में मानव पीड़ा को कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में एक नियमित रक्तदाता के रूप में कई बार रक्तदान किया है।

*इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने बताया कि रक्तदान से लोगों की जान बचती है, चलिए हम रक्तदान के लिए जागरूकता बढ़ाएँ और सुनिश्चित करें कि जरूरतमंदों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण रक्त समय पर और किफायती दर पर मिले।*

टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष टून्नु चौधरी ने कहा कि स्वैच्छिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों और आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में रक्त स्टॉक बनाने हेतु उन्हें आगे आना चाहिए और स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने अर्पण परिवार के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना भी की और भविष्य में हर संभव सहयोग का वायदा किया।

स्वैच्छिक रक्तदाताओं से आग्रह करते हुए दैनिक भास्कर के संपादक भावानंद झा ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति 65 वर्ष की आयु तक रक्तदान कर सकता है, प्रत्येक 03 महीने में एक बार अर्थात वर्ष में चार बार रक्तदान कर सकता है और स्वस्थ रह सकता है। संक्षेप में यह मानव सेवा के साथ स्वाथ्य की सुरक्षा है।उन्होंने कहा कि वे कई स्थानों पर कार्य किए है लेकिन ऐसा जोश और जज्बा आज तक नहीं देखा, उन्होंने अर्पण के सदस्यों को ढेर सारी बधाई दी।

इसके अलावा राकेश्वर पाण्डे , शैलेंद्र सिंह, अजय सिंह , गुरमीत सिंह तोते, आरके सिंह, रघुनाथ पांडेय , डॉ राकेश राजपूत , डॉ अमिताभ, डॉ राकेश , भगवान सिंह, सैलेंद्र सिंह , सुरेश सोन्थलिया, विजय आनंद मूनका, संजीव श्रीवास्तव , राजीव रंजन , संजीव कुमार , बिनोद सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, हरेंद्र सिंह, मंजु सिंह, नीरू सिंह आदि अनेकों ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर जुगनू पांडे, पप्पू राव, महेश मिश्रा, बिभाष मजूमदार, प्रिंस सिंह, विक्रम ठाकुर, घनश्याम भिरभरिया, सरबजीत सिंह, कौशिक प्रसाद, दीपक सिंह, मनीष सिंह, विक्रम सिंह, दीपक महतो, तरणप्रीत सिंह, सूरज बाग, कंचन बाग, सुमन, अमित पाठक, सागर चौबे, सूरज चौबे, मोहन दास, सनोज चंद्र, विक्की तारवे, मन्नू धोखे, रमा राव, सुरु पत्रों, सूरज पाल, सूरज साह, शुभम लाला, धीरज चौधरी, मनोज हलदार, राकेश मंडल, लल्लन पांडे, राहुल पाल, जीवन सिंह देव, राज सिंह, प्रसनजीत, सचिन शर्मा, दर्शन सिंह, प्रशांत, शिवम शर्मा, अजीत प्रसाद, सोनू साह, रोहित, आशीष कर और कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button