FeaturedJamshedpurJharkhandNational

टीपीसी उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य समरित गंझू को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया

रामगढ़: पुलिस अधीक्षक रामगढ़, डॉ० बिमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि भुरकुण्डा ओ०पी० अन्तर्गत सयाल नाला पार में टीपीसी उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य अपने ससुराल में छुपा हुआ है। पुलिस निरीक्षक पतरातू अंचल, योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के आलोक में गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सयाल नाला पार से टीपीसी उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य समरित गंझू उर्फ मलिंगा उर्फ मड्डु, उम्र 28 वर्ष, पिता रथवा गंझू,कोयलंग बड़कागाँव, जिला-हजारीबाग को दो (02) लोडेड पिस्टल के साथ पकड़ा गया है।

पकड़ाये उग्रवादी से पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि टीपीसी के एरिया कंमाडर दिवाकर गंझू के आदेश पर उसका भतीजा बोटल उर्फ विशाल जी एवं दो अज्ञात उग्रवादी मेरे पास आये तथा टीपीसी के एरिया कंमाडर दिवाकर गंझू के द्वारा अपने भतीजे के माध्यम से दिये गये दोनों अवैध पिस्टल एवं कारतूस से इन सभी चारों उग्रवादियों ने मिलकर दिनांक 20.05.2024 को 10 नम्बर सयाल डी कोलियरी में डम्प के पास जाकर पेलोडर में पेट्रोल छिड़कर आग लगाते हुए लोगों में दहशत फैलाने के नियत से फायरिंग भी इसी हथियार से किये थे। घटना के बाद घटना में कारित दोनों अवैध देशी पिस्टल एवं कारतूस को मैंने अपने पास छिपा कर रखे थे।

गिरफ्तार उग्रवादी को हथियार एवं कारतूस के साथ पकड़े जाने के सबंध में पतरातू (भुरकुण्डा) थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है एवं अन्य फरार टीपीसी के उग्रवादियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी है।

डॉ बिमल कुमार ( रामगढ़ एसपी )

Related Articles

Back to top button