FeaturedJamshedpurJharkhand

टीचर दिलीप आचार्य नहीं रहे, बेटे के विदेश से आने पर होगा अंतिम संस्कार

जमशेदपुर। लोयोला स्कूल के रिटायर्ड टीचर दिलीप आचार्य नहीं रहे और रविवार को उनका निधन साकची सी गुल अपार्टमेंट रिलायंस फ्रेश के सामने स्थित आवास में हो गया। उनका बड़ा बेटा ग्रेगरी आचार्य दुर्घटना में पैर में चोट लगने के कारण चलने फिरने से लाचार है और पत्नी सदमे में है।
इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडीज, एल्युमिनी एसोसिएशन के राजीव तलवार, रोनाल्ड डिकोस्टा, बेल्डीह कब्रिस्तान समिति के सचिव प्रोफेसर रेमंड डी’सूजा आदि शोक संतप्त परिजन के संपर्क में हैं, जिससे हरसंभव मदद उन्हें दी जा सके।
अल्युमिनियम एसोसिएशन के राजीव तलवार के साथ सावक पटेल, इकबाल आलम, गौरव रुंगटा, हरेन रूपाणी आदि आवास पर देर शाम पहुंचे और देह को टाटा मेन हॉस्पिटल के शीतगृह में रखवा दिया है।छोटा बेटा लंदन में है और जानकारी मिलने के बाद वह भारत के लिए रवाना हो गया है। शहर में पहुंचने के बाद ही पार्थिव देह को बेल्डीह कब्रिस्तान में रोमन कैथोलिक विश्वास के अनुसार दफनाया जाएगा।
दिलीप आचार्य आद्रा के बिजनेस परिवार से संबंधित थे, उनके तीन भाई हैं। जो सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल रामानुज पांडे के साथ जमशेदपुर पहुंच चुके हैं।

Related Articles

Back to top button