FeaturedJamshedpurJharkhand

टीएसआरडीएस व स्वास्थ्य विभाग ने करमपदा में लगाया चिकित्सा शिविर

संगीता पाण्डेय/गुवा
सारंडा अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव करमपदा में गुरुवार को टाटा स्टील रुरल डेवलपमेंट सोसाइटी (टीएसआरडीएस) व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविरमें डॉ. अभिनाश पांडेय (टीएसएफ) व डॉ. नागमणी (सीएचसी राटागुटू) के नेतृत्व में सारंडा के लगभग दर्जन भर गांव के सैकड़ों मरीजों का इलाज किया गया।साथ ही उन्हें जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई.डॉ. नागमणी ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली थी कि करमपदा व आसपास के गांवों में मलेरिया आदि बीमारियों का प्रकोप बढ़ा हुआ है ।इन क्षेत्रों में चिकित्सा की कोई सुविधा नहीं है तथा अस्पताल भी यहां से काफी दूर है. यहां तक कि मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिये आवागमन की भी कोई सुविधा नहीं है. इसी के मद्देनजर टीएसआरडीएस के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग की हमारी टीम ने आज करमपदा में चिकित्सा शिविर लगाया । इस शिविर में मलेरिया, मधुमेह आदि की रक्त जांच भी की जा रही है. काफी संख्या में मरीज मलेरिया, सर्दी, खांसी, बुखार, कोल्ड आदि से ग्रसित पाये जा रहे हैं । जिनका इलाज कर जरूरी दवाइयां भी दी जा रही है ।इस चिकित्सा शिविर में करमपदा, नवागांव, भनगांव, जुम्बईबुरु, धर्नादिरी, चेरवालोर, बालेहातु, कादोडीह, कलैता, बालेहातु आदि गांव के सैकड़ों मरीज इलाज हेतु पहुंचे. दूसरी तरफ चिकित्सकों की टीम ने विभिन्न नदी-नाला, तालाब आदि स्थानों के पानी का सेंपल भी जांच के लिए लिया है, ताकि बीमारी की वजहों का पता लगाया जा सके. इस शिविर में टीएसएफ के फर्माशिष्ट डम्बरुधर महंता, एएनएम सुप्रिया नायक, सीएचसी बड़ाजामदा के एमपीडब्लू ठाकुर दास बेहरा, एएनएम फुलकेरिया मिंज, मुखिया लीपी मुंडा, राजेश मुंडा, देवधारी कुमार, चन्द्रराम मुंडा आदि शामिल थे

Related Articles

Back to top button