FeaturedJamshedpur

टिस्को इलेक्ट्रिकल सोसाइटी ने 0.25 प्रतिशत ब्याज दर में की कटौती

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. टिस्को इलेक्ट्रिकल सोसाइटी की 101वी वार्षिक आमसभा टाटा स्टील कंपनी परिसर में बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस चीफ अनुराग सक्सेना ने की। बैठक के दौरान कर्मचारियों को लोन के ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई। सोसाइटी कर्मचारियों को पहले स्पेशल लोन पर 8.25 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज दर लगता था जिसे घटाकर आठ प्रतिशत किया गया।
वहीं, सोसाइटी की ओर से चार तरह के लोन दिए जाते हैं जिसकी राशि में भी 50 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब सोसाइटी की ओर से कुल 7.80 लाख रुपये तक का लोन कर्मचारियों को मिलेगा। इसमें कमोडिटी लोन को 1.90 लाख से बढ़ाकर 2.10 लाख रुपये (7.8 प्रतिशत ब्याज), स्पेशल लोन को पूर्ववत 2.90 लाख रुपये (8.25 से घटाकर 8 प्रतिशत ब्याज), ऑडिनरी लोन को 1.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये (6 प्रतिशत ब्याज) और इमरजेंसी लोन को भी पूर्ववत एक लाख रुपये (7 प्रतिशत ब्याज) रखा गया है। बैठक में तय हुआ कि कर्मचारियों को इस वर्ष उपहार स्वरूप एक दीवार घड़ी व मिठाई कूपन दिया जाएगा। आमसभा में सोसाइटी प्रबंधक कमेटी के वाइस चेयरमैन आरके सिंह, यूपी सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश ठाकुर, सरोज रंजन, संजय पांडेय, रीवा कुमारी, रूपा कुमारी, स्वाति समेत सोसाइटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button