टाटा स्टील स्पोर्ट्स कंपलेक्स में दो दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स सब कलस्टर क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
डीएवी नोवामुंडी एवं डीएवी गुवा के बीच खेली गई मैच में डीएवी नोवामुंडी ने बाजी मारी
संगीता पाण्डेय
गुआ। टाटा स्टील स्पोर्ट्स कंपलेक्स में दो दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स सब क्लस्टर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आज मंगलवार को किया गया। इस दौरान कुल 8 टीमों ने भाग लिया। जिसमें डीएवी (एनआई टी) आदित्यपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा, डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा, डीएवी पब्लिक स्कूल बहरागोड़ा, डीएवी पब्लिक स्कूल झिंकपानी तथा डीएवी पब्लिक स्कूल विष्टुपुर की टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट से पूर्व मुख्य अतिथि के तौर में आए नोवामुंडी टाटा स्टील के प्रमुख शिरीष शेखर तथा विभिन्न डीएवी स्कूल के प्राचार्य में डीएवी झींकपानी एसके पाठक, डीएवी चिरिया के एसके झा, डीएवी बहरागोड़ा के अनूप कुमार डीएवी नोवामुंडी के प्रशांत कुमार भुइंया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सबसे पहले मैदान में उतरी नोवामुंडी टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल एवं डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के टीमों के बीच खेला गया। जिसमें नोवामुंडी टाटा स्टील डीएवी पब्लिक स्कूल टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा टीम ने कुल 10 ओवर में 7 विकेट गंवाकर कुल 46 रन बनाया। वही नोवामुंडी टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल टीम ने 46 रनों का पीछा करते हुए मात्र 6 ओवर में 1 विकेट खोकर प्रतिद्वंदी द्वारा बनाया गया 46 रन को पार करते हुए 49 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस दौरान मौके पर झिंकपानी डीएवी के प्राचार्य एसके पाठक, चिड़िया डीएवी के प्राचार्य एसके झा, बहरागोड़ा डीएवी के प्राचार्य अनूप कुमार, नोवामुंडी टाटा डीएवी के प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइयां, विनोद कुमार साहू, शांतनु मल्लिक पंकज तिवारी,उदयकांत चौधरी, सुरेश पंडा, चंद्रमोहन महतो, देवेंद्र कुमार देव, नंद कुमार दास, संजय मिश्रा, प्रदीप्त दास, मानस रंजन मिश्रा, अरविंद ठाकुर, बृजेश पांडे, पवित्र शंकर पात्रा, काजल कुमार घोष, अनंत कृष्ण, सचिन शाह, ज्योति प्रकाश साहू, अंजू महतो, जे रामा, बी सुजाता पाल, लक्ष्मी नायक सहित अन्य मौजूद थे।