FeaturedJamshedpur

नगर निगम द्वारा संचालित बसवार प्लांट में आज सी0एण्ड डी0 वेस्ट प्लान्ट का हुआ शुभारंभ

सी0एण्ड डी0 वेस्ट प्लान्ट प्रारंभ करने वाला प्रयागराज प्रदेश का पहला नगर निगम है।

प्रयागराज। 5 करोड़ 63 लाख की लागत से बने इस प्लान्ट की क्षमता 100 मी0टन प्रतिदिन की है। इसमें स्मार्ट सिटी से 4.13 करोड़ एवं नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम से 1.5 करोड़ लगाए गए हैं।

मलबे को रिसाइकल कर ईट, कर्ब स्टोन, टाइल्स एवं स्लैब कवर तैयार किया जा सकेगा जिसका उपयोग सड़क पटरी निर्माण एवं इण्टरलाॅकिंग बनाने में किया जाएगा।

लगभग 15000 मेट्रिक टन कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन वेस्ट अभी तक इकट्ठा किया जा चुका है जिससे रीसाइक्लिंग का काम चल रहा है।

नगर क्षेत्र से जनित कंस्ट्रक्शन एवं डेमोलिशन वेस्ट (निर्माण एवं विध्वंस से जनित अपषिश्ठ) के वैज्ञानिक विधि से निस्तारण हेतु नगर निगम द्वारा संचालित बसवार प्लांट में आज सी0एण्डडी0 वेस्ट प्लान्ट का शुभारंभ महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी द्वारा मंडलायुक्त श्री संजय गोयल एवं नगर आयुक्त श्री रवि रंजन की उपस्थिति में किया गया। सी0एण्ड डी0 वेस्ट प्लान्ट प्रारंभ करने वाला प्रयागराज प्रदेश का पहला नगर निगम है।
सडको, भवनों एवं अन्य निर्माण/विध्वंस कार्यों से उत्पन्न हो रहे मलबे, जो विभिन्न तरह की पर्यावरण प्रदूषण संबंधित समस्याओं के साथ-साथ अन्य समस्याएं उत्पन्न करता है – जैसे नालों को जाम करना तथा सडकों का आवागमन बाधित करना – उसके निस्तारण हेतु सी0एण्ड डी0 वेस्ट प्लांट एक प्रभावी विकल्प साबित होगा।
लगभग 5 करोड़ 63 लाख की लागत से बने इस प्लान्ट में स्मार्ट सिटी परियोजना से 4.13 करोड़ एवं नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम से 1.5 करोड़ लगाए गए हैं। इसकी क्षमता 100 मी0टन प्रतिदिन की है जो कि नगर क्षेत्र से प्रतिदिन जनित 50-100 मी0टन वेस्ट को रीसाइकिल करने में सक्षम है। मलबे को रिसाइकल कर उससे ईट, कर्ब स्टोन, टाइल्स एवं स्लैब कवर तैयार किया जा सकेगा जिसका उपयोग सड़क पटरी निर्माण एवं इण्टरलाॅकिंग बनाने में किया जाएगा।
सी0एण्ड डी0 वेस्ट प्लांट से बनाए गए ईट, कर्ब स्टोन, टाइल्स एवं स्लैब कवर का क्रय नगर निगम द्वारा रियायती दर पर किया जायेगा। अब तक लगभग 15000 मेट्रिक टन कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन वेस्ट इकट्ठा किया जा चुका है जिससे रीसाइक्लिंग का काम चल रहा है।
इस प्लांट के क्रियान्वित होने के पश्चात भू-स्वामी, बिल्डर्स, ठेकेदार, सरकारी/प्राइवेट संस्थाएं आदि सभी सी0एण्ड डी0 वेस्ट जनरेटर अपने अपशिष्ट का निस्तारण उचित दर पर करा सकेंगे। नगर निगम द्वारा चिन्हित एजेंसी शहर के विभिन्न स्थलों से मलबे के कलेक्षन का कार्य भी करवाएगी।
इस अवसर पर प्रयागराज को स्वच्छ बनाए रखने एवं मलबे से उत्पन्न हो रहे विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से रोकने के दृष्टिगत मंडलायुक्त श्री संजय गोयल ने सभी जनपद वासियों से अपने अपने घरों से उत्पन्न हो रहे मलबे का निस्तारण बसवार प्लांट पर ही कराने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button