Art&cultureFeaturedFestivalJamshedpurJharkhand

टाटा स्टील फाउंडेशन के अर्बन सर्विसेज द्वारा कवि सम्मेलन का होगा आयोजन

जमशेदपुर: टाटा स्टील फाउंडेशन के अर्बन सर्विसेज द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन 30 अप्रैल की शाम को काशीडीह सामुदायिक केंद्र मैदान में किया जायेगा।

ऐसे आयोजन के माध्यम से अर्बन सर्विसेज भारतीय संस्कृति का हिस्सा रही कविता की परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रयास करती है और इस बात पर भी जोर देती है कि आज भी लेखक/कवि अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए कविता का चयन करते हैं।

जमशेदपुर सहित देश के विभिन्न हिस्सों के कुल 10 प्रसिद्ध कवि इस “कवि सम्मेलन” में भाग लेंगे और अपनी मनमोहक रचनाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। कार्यक्रम में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारीगण और समुदाय के लोग बड़े पैमाने पर उपस्थित रहेंगे।

जमशेदपुर शहर में कला, संस्कृति और साहित्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, टाटा स्टील फाउंडेशन के अर्बन सर्विसेज द्वारा समुदायों के लिए मुशायरा, सा रे गा मा गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन आदि जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

Related Articles

Back to top button