गुवा/ चाईबासा
टाटा स्टील में खेल जीवन जीने का एक तरीका है।अपनी स्थापना के बाद से कंपनी ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों को बढ़ावा देकर खेल में उत्कृष्टता के अवसर पैदा करने का लक्ष्य रखा है। जिससे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक समाज का निर्माण हो सके और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके।
उक्त बातें टाटा स्टील फाउंडेशन के जनरल मैनेजर अतुल भटनागर ने चाईबासा में मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही । इस दौरान टाटा स्टील के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे । उन्होंने कहा कि दो वर्ष के बाद टाटा स्टील बहुप्रतीक्षित ”टाटा स्टील नोवामुंडी रन-ए-थॉन” का चौथा संस्करण लेकर आई है ।जिसका थीम है ”बिल्डिंग ए ग्रीनर टुमॉरो”. इसमें देश भर के धावक शिरकत करेंगे ।इसमें विजेता धावकों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके लिए राशि निर्धारित की गई. रन-ए-थॉन 27 नवंबर को नोवामुंडी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा । जिसमें पुरुषों और महिलाओं के लिए 10 किलोमीटर और 7 किलोमीटर (15 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लिए), 5 किलोमीटर रन 16 वर्ष की आयु (27 नवंबर, 2010 और 27 नवंबर, 2006 के बीच जन्में) के लड़कों और लड़कियों के लिए और दिव्यांगजनों के लिए 2 किलोमीटर रन शामिल है. विभिन्न श्रेणियों में जीती जाने वाली कुल पुरस्कार राशि पांच लाख सैंतीस हजार (5,37,000) रुपये है. नोवामुंडी रन-ए-थॉन के इस संस्करण के लिए पंजीकरण शुरू हैं और पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 नवंबर है. ऑनलाइन पंजीकरण के लिए, प्रतिभागी http://www.tatasteelnoa-run.com पर लॉग ऑन कर सकते हैं । मालूम हो कि कंपनी इस तरह के रन-ए-थॉन का आयोजन तीन स्थानों जमशेदपुर, भुवनेश्वर और नोवामुंडी में करती है ।