टाटा स्टील द्वारा मीडिया कप क्रिकेट का हुआ आयोजन
टीम ए ने टीम बी को छ: विकेट से हराया
तिलक कुमार वर्मा/ चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के मीडिया कर्मियों के लिए टाटा स्टील द्वारा मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार को चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमे राजीव नयनम के नेतृत्व वाली टीम-ए ने सुधीर पाण्डेय के नेतृत्व वाली टीम-बी को छः विकेट से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।