FeaturedJamshedpurJharkhand

टाटा स्टील ट्यूब्स डिविजन जे टी टी पार्क में ड्राइवरों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया

जमशेदपुर । 36 राष्ट्रीय सुरक्षा माह के अवसर पर टाटा ट्यूब डिवीजन जे टी टी पार्क में कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश की देखरेख में ट्यूब डिवीजन के कर्मचारियों एवं पदाधिकारी सहित लंबी दूरी के वाहन चालक ट्रक ड्राइवराें की मोतियाबिंद ,रक्तचाप (ब्लड प्रेशर ) मधुमेह जांच की गयी। कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश ने बताया कि हेल्थ कैंप का आयोजन सुपर सोनिक लॉजिस्टिक प्राईवेट लिमिटेड , पारिक रोडवेज , आर एस लॉजिस्टिक , एम डी लॉजिस्टिक , सीवा ट्रांसपोर्ट , कावरा ट्रांसपोर्ट , ए के आर लोगिस्तिक ,कमर्शियल रोडवेज इत्यादि वेंडर्स के सहयोग से आयोजन किया गया था।

Related Articles

Back to top button