टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टिट्यूट बर्मामाइन्स का वार्षिक उत्सव सह सूरी सेवा फाउंडेशन छात्रवृत्ति समारोह
जमशेदपुर। टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टिट्यूट बर्मामाइन्स का वार्षिक उत्सव सह सूरी सेवा फाउंडेशन छात्रवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अरविन्द सिन्हा, चीफ साइअन्टिस्ट एन.एम.एल. जमशेदपुर तथा सम्मानीय अतिथि सूरी सेवा फाउंडेशन के श्री कुलवीन सिंह सूरी रहे।
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और उनके स्वागत गान के पश्चात रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संस्थान के प्रिन्सपल श्री वेद प्रकाश के द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया, इसके उपरांत इंस्टिट्यूट का वार्षिक रिपोर्ट पढ़ा गया। संस्थान के चतुर्दिक विकास के साथ साथ विभिन्न पठ्यक्रमों के बारे में बताया गया।
कई मापदंडों व मानकों से गुजरते हुए सूरी सेवा फाउंडेशन छात्रवृत्ति के विजेता बनने वाले इस प्रकार हैं, स्कॉलर ऑफ द ईयर मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के प्रदीप्त घोष इसके अलावा मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में प्रथम पुरस्कार हर्षवर्धन कुशवाह, द्वितीय पुरस्कार राहुल कुमार, तृतीय पुरस्कार आयुष कुमार रजक तथा इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग में प्रथम पुरुस्कार गौरव कुमार सिंह, द्वितीय पुरस्कार रथीनदेब पाल ऐवम तृतीय पुरस्कार सौरव भुई ने प्राप्त किया। सभी प्रमुख अतिथियों ने अपने सम्बोधन से संस्थान के प्रशिक्षुओं को अपने विचारों से हौसला बढ़ाया ऐवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के विभागाध्यक्ष श्री दीपक कुमार सिंह के द्वारा दिया गया। राष्ट्र गान के उपरांत भव्य कार्यक्रम का समापन किया गया।