e-3764″ />
टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टिट्यूट, बर्मामाइंस में 75वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। कोरोना नियमों का पालन करते हुए, झंडोत्तोलन का कार्यक्रम बहुत ही सम्मानपूर्वक किया गया। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल संगीता और संस्थान की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती गिरिजा ने झंडोत्तोलन कर देश के वीरों और आज़ादी के महत्व पर अपने ओजस्वी विचार रखे। टाटा स्टील के हेड स्किल कैप्टन अमिताभ की उपस्थिती मे संस्थान के प्राचार्य श्री बृजकिशोर सिंह ने मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल संगीता का धन्यवाद किया, साथ ही अपने विचारों को साझा करते हुए ये याद दिलाया कि कैसे हम सभी भारतीय एकजुट होकर किसी भी विषम परिस्थितियों का सामना करते आये हैं साथ ही हम सभी मिलकर यह प्रण भी लें की, स्वतन्त्रता दिवस पर कोरोना जैसी महामारी में भी एकजुटता और नियमों का पालन करना है ताकि हम विजयी बनें।
इस अवसर पर संस्थान के श्री अभय कुमार सिंह, श्री अशोक बाजपेयी, श्री वेदप्रकाश, श्रीमति शारदा, श्रीमति गिरिजा व सभी प्रशिक्षक गण सम्मिलित थे।