FeaturedJamshedpur
टाटा स्टील के जेएमडी रेलवे लाइन में बस चालक ने कट कर दी जान, परिजनों ने किया हंगामा
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. टाटा स्टील के जेएमडी रेलवे लाइन में ठेका कंपनी सफारी ट्रेवल के बस चालक ने कटकर जान दे दी। ठेका कर्मी की पहचना साथी कर्मचारियों ने की, जो जुगसलाई निवासी 45 वर्षीय अब्दुल जब्बार है।
मालूम हो कि सफारी नामक ठेका कंपनी के लिए बस चलाता था। बीते दिनों से ठेका कर्मी को वेतन नहीं मिल रहा था। वेतन नहीं मिलने से काफी परेशान थे, जिससे कारण शनिवार को सुबह उसने रेलवे लाइन पर कट कर जान दे दी । साथी कर्मचारियों और परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही रेलवे लाइन पर पहुंच कर हंगामा करना शुरू कर दी।
आरोप लगाया है कि सफारी ट्रेवल्स ने टाटा स्टील से पैसे लेकर वेतन नहीं दिया, जिसके कारण उसने रेलवे लाइन से कटा गया। साथी कर्मचारियों ने कहा कि उसके परिजनों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। मालूम हो कि जुगसलाई रेलवे लाइन कंपनी के बाहर है।