Uncategorized

टाटा समूह के तीनों प्लेटफार्मों पर मनाया जा रहा है त्योहारों का जश्न

टाटा समूह के फ्लैगशिप सेल 10.10 में भारतीय ब्रांडों पर मिल रहे हैं रोमांचक ऑफर

जमशेदपुर !धनबाद। टाटा समूह की प्रमुख ई-कॉमर्स पहल-टाटा क्लिक, टाटा क्लिक लक्ज़री और टाटा क्लिक पैलेट पर शुरू हो चूका है। उनका हर साल होने वाला, बहुप्रतीक्षित 10.10 सेल। इस सेल में कपड़ें, ब्यूटी, एक्सेसरीज़, फूटवेयर, ज्वेलरी, घड़ियां और कई अन्य श्रेणियों में आकर्षक ऑफर प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इस साल त्योहारों की खरीदारी बड़े-बड़े ब्रांड्स से करने का यह सुनहरा मौका उपभोक्ताओं को मिल रहा है। इस सेल में उपभोक्ता उनके पसंदीदा ब्रांड्स पर 85 प्रतिशत तक की आकर्षक छूट का आनंद ले सकते हैं। साथ ही मुफ्त शिपिंग, अतिरिक्त कूपन और बैंक ऑफ़र जैसे अतिरिक्त लाभ भी पा सकते हैं। इस सेल में एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक भी क्रेडिट कार्ड पर छूट दे रहे हैं। इस संबंध में टाटा क्लिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल अस्थाना ने कहा कि टाटा क्लिक में हम उपभोक्ताओं के लिए लाइफस्टाइल, लक्ज़री और ब्यूटी के लिए पसंदीदा मंच बनने पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं। हमारे तीनों प्लेटफार्म, टाटा क्लिक, टाटा क्लिक लक्ज़री और टाटा क्लिक पैलेट पर सभी अलग-अलग श्रेणियों में कई सारे ऑफर हैं जो उपभोक्ताओं की फेस्टिव सीज़न की खरीदारी को चारचांद लगा देंगे। इन सभी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूदा पोर्टफोलियो को बढ़ा दिया गया है, सबसे नए कलेक्शन प्रस्तुत किए गए हैं, जिससे सभी विभिन्न श्रेणियों में उपलब्ध उत्पाद भी बढ़ गए हैं। अपने उपभोक्ताओं के लिए विशेष तौर पर चुने गए उत्पाद और ऑफर प्रस्तुत करना हम आगे भी जारी रखेंगे, जिससे हमारे उपभोक्ताओं का शॉपिंग का अनुभव और भी बेहतर होता जाएगा, त्योहारों का उत्साह और खुशियां बढ़ेंगी।

Related Articles

Back to top button