टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में टुन्नू चौधरी टीम ने फिर से जमाया कब्जा
जमशेदपुर। टाटा स्टील की अधिकृत यूनियन टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में एकबार फिर से टीम टुन्नू ने बाजी मारी है। एक को छोड़ सभी पदों पर टुन्नू चौधरी समर्थकों ने कब्जा जमाया है। आपको बता दें कि टुन्नू चौधरी जहां निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं, वहीं शैलेश सिंह डिप्टी प्रेसिडेंट और सतीश सिंह महामंत्री चुने गए हैं। पिछली कमेटी में कोषाध्यक्ष रहे हरि शंकर सिंह को छोड़ पुरानी कमेटी के सभी सदस्यों ने वापसी की है। अपनी जीत का श्रेय टुन्नू चौधरी ने अपने सहकर्मियों और टाटा वर्कर्स यूनियन के मजदूरों को दिया है। उन्होंने कहा कि अगला तीन साल फिर से मजदूर और कंपनी के बीच सामंजस्य बिठाते हुए काम करना है। हमारी टीम ने शुरू से ही इसी नीति पर काम किया यही वजह है कि मजदूरों ने हमारी टीम पर दुबारा भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि अब जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है जिसे चुनौती के रूप में स्वीकार करना होगा। उन्होंने कहा कि आपसी तालमेल से कंपनी को फिर से बुलंदियों पर ले जाना है।