FeaturedJamshedpur

टाटा मोटर्स में नीम ट्रेनिंग पदों की निकली बहाली, 27 अक्टूबर को घाटशिला में लगाया जाएगा भर्ती कैम्प

जमशेदपुर;टाटा मोटर्स में नीम ट्रेनिंग के 50 पदों पर बहाली निकाली गयी है. इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को एनटीटीएफ द्वारा दो साल का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग द्वारा 27 अक्टूबर को घाटशिला में एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया जायेगा. रिपोर्टिंग टाइम 10 बजे से शाम के 4 बजे तक है. उम्मीदवारों को अपने साथ मूल प्रमाण पत्र के साथ उसकी फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो और नियोजनालय निबंधन कार्ड ले जाना होगा. भर्ती कैम्प के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया कोविड-19 टेस्ट और मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद होगी. उम्मीदवार को आईटीआई में 60 फीसदी अंक, 10वीं-12वीं पास या ग्रेजुएशन में अध्यनरत उम्मीदवार इसमें शामिल हो सकते है. जनरल या अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए. वहीं एससी या एसटी के उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.चयन के बाद उम्मीदवारों को एनटीटीएफ द्वारा ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग के दौरान प्रतिमाह 10,000 रुपये के साथ यूनिफॉर्म, भोजन दिया जायेगा. आने जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा के अलावा ईएसआई और पीएफ की सुविधाएं भी दी जायेगी.

Related Articles

Back to top button