FeaturedJamshedpurJharkhand

टाटा मोटर्स कन्वाई चालकों को 728 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करे : सरयू राय

अभी 8 घंटे के लिए मात्र 370 रुपये मिलते हैं जीवन बीमा भी कराया जाए कन्वाई चालकों का

जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बुधवार को टाटा मोटर्स के 2000 से ज्यादा कन्वाई चालकों के वेतन में बढ़ोत्तरी का मामला विधानसभा में उठाया। श्री राय ने कहा कि कन्वाई चालकों को 24 घंटे के हिसाब से न्यूनतम 728 रुपये प्रतिदिन का मेहनताना मिलना चाहिए।

श्री राय के निजी सचिव द्वारा जारी बयान में कहा गया कि श्री राय ने शून्यकाल में यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि देश भर में टाटा मोटर्स की चेचिस कन्वाई चालकों की संख्या 2000 से ज्यादा है। पूर्वी सिंहभूम के मोटर यान निरीक्षक ने श्रम विभाग के उपाधीक्षक को लिखा है कि ये कन्वाई चालक अतिकुशल मजदूरों की श्रेणी में आते हैं, लेकिन उसके मुताबिक इन्हें कम वेतन मिलता है। इन्हें कम से कम 728 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी चौबीस घंटे के लिए मिलना चाहिए। अभी उन्हें मात्र 370 रूपये प्रतिदिन की दर से मात्र आठ घंटे के लिए मजदूरी मिलती है। यह तो न्यूनतम मजदूरी की दर से भी काफी कम है।

श्री राय ने कहा कि कन्वाई चालकों को जीवन बीमा का लाभ भी नहीं मिलता। चेचिस का थर्ड पार्टी इन्श्योरेंस करा कर उसे कन्वाई चालकों के हवाले कर दिया जाता है। फलस्वरूप दुर्घटना होने पर बीमा का कोई लाभ कन्वाई चालकों को नहीं मिलता। उन्होंने सरकार से मांग की कि टाटा मोटर्स की जो कंपनी कन्वाई चालकों का काम देखती हो, उसे सरकार उचित माध्यम से निर्देश दे कि वह कन्वाई चालकों का जीवन बीमा भी कराये ताकि दुर्घटना की स्थिति में इसका लाभ उन्हें मिले। इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने विषय का संज्ञान लेने का निर्देश सरकार को दिया। निकट भविष्य में विधानसभा की शून्यकाल समिति इसका क्रियान्वयन सरकार से कराने का प्रयास करेगी।

Related Articles

Back to top button