FeaturedJamshedpurJharkhand

टाटा मोटर्स कंपनी के परिसर में चेचिस की टक्कर से हुई मौत परिजनों का प्रबंधन के साथ हुआ समझौता

जमशेदपुर । टाटा मोटर्स कंपनी के अंदर में कार्य के दौड़न 8 जुलाई को चेचिस के टक्कर से घायल और इलाज के दौड़ान टाटा मेन हॉस्पिटल में प्राण त्यागने वाले राधिकानगर खड़ंगाझाड़ निवासी अरुण कुमार सिंह के मामले में प्रबंधन के साथ हुए ऐतिहासिक समझौता हुआ। पीड़ित परिवार की तरफ से वार्ता का नेतृत्व करने वाले भाजपा नेता सह मजदूरों की हित की लड़ाई लड़ने वाले डी डी त्रिपाठी ने इसे मजदूरों के हित में मील का पत्थर बताया।और कहा कि अब तक गलत समझौते का आधार बना कर मजदूरों के हक को मारने वालों के लिए आने वाले समय में ये समझौता मजदूरों के हक का निजाम बनेगा।आरंभ से ही वार्ता में त्रिपाठी ने प्रबंधन और टाटा मोटर्स यूनियन के बीच के संबंधों के आधार पर मजदूरों के हक को दबाने की प्रवृति पर प्रहार किया और वार्ता का प्रबंधन की ओर से नेतृत्व करने वाले महाप्रबंधक सैभिक रॉय को ये बता दिया की उनके किसी भी अनुचित दलील का यहां कोई असर नहीं पड़ेगा ।नौकरी और विभिन्न मदों में लगभग 61लाख रुपए और नौकरी की पेशकश को त्रिपाठी ने सिरे से खारिज करते हुए सेवा निधि की मिलने वाली 36 लाख की अतिरिक्त राशि को देने की मांग की। जिसे यूनियन के कथित समझौते के आधार पर नौकरी देने पर नहीं देने की शर्त पर राशि उपलब्ध न कराने की प्रबंधन विवशता दिखाता रहा ।लेकिन कानूनी आधार पर परिवार का पक्ष रखते हुए त्रिपाठी ने कहा की कंपनी नौकरी देने के नाम पर एक मुस्त 36 लाख की सेवा निधि की मिलने वाली राशि हड़पने का प्रयास कर रही हैं । जिसपर मजदूर का पूरा हक है।और अंततः कंपनी प्रबंधन को इस बात को स्वीकार करना पड़ा एवं दो दौड़ की बात के बाद प्रबंधन ने 95 लाख 9 हजार की राशि और स्थाई नौकरी देने का पत्र पीड़िता की पत्नी को प्लांट हेड रविन्द्र कुलकर्णी के हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंपा ।
त्रिपाठी ने समझौते पर हर्ष जताते हुए कहा कि इस समझौते से कर्मचारियों का हित भविष्य में ज्यादा मजबूती से सुरक्षित हुआ हैं। परिवार की तरफ से वार्ता में जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी,,रामाश्रय प्रसाद, ,संजय मणि तिवारी, प्रकाश सहायअरविंद दूबे ,प्रवीण तिवारी प्रकाश सिन्हा,मुकेश श्रीवास्तव आदि सम्मिलित हुए जबकि प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक सौभिक रॉय, एडमिन हेड व्ही एन सिंह,प्रबंधक टाउन रजत सिंह एवं प्रबंधक सुरक्षा विशाल सिंह शामिल हुए।
समझौते के बाद आज पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाया गया हैं जिसे आज देर शाम तक अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button