FeaturedJamshedpurJharkhand

टाटा पटमदा मुख्य सडक सें पांच गावों क़ो जोड़ने वाली सडक क़ो दबंग ग्रामीणों की द्वारा सडक क़ो अवरुद्ध करने को लेकर ग्रामीणों ने की उपायुक्त से शिकायत

जमशेदपुर शहर सें सटे टाटा पटमदा मुख्य सडक सें पांच गावों क़ो जोड़ने वाली सडक क़ो दबंग ग्रामीणों की द्वारा सडक क़ो अवरुद्ध कर दिया गया है, इसकी शिकायत पांच गावों की लोगों ने जिले की उपायुक्त सें किया.बताया जाता है की घुसरा मुख्य सडक की पास इलाके की पांच गावं एक है सडक पर आकर मिलती है और वही सडक टाटा पटमदा मुख्य सडक क़ो जोड़ती है और वर्षो सें इन पांचो गावों की लोग इसी सडक सें आना जाना करते हैँ, और अब कुछ दबंग ग्रामीणों के द्वारा उक्त जमीन क़ो अपनी पैतृक संपत्ति बताते हुए उसमे बड़े बड़े गड्ढे खोद दिया गया है और सडक क़ो अवरुद्ध किया गया है, ग्रामीणों के अनुसार उक्त जमीन क़ो तक़रीबन 50 वर्षो पूर्व ग्रामीणों क़ो सडक के लिए ज़मीन के वास्तविक मालिकों ने प्रदान किया था लेकिन उनके वंसज अब जमीन क़ो कब्ज़ा कर रहे हैँ, जो गलत है और इसी कारण इनके द्वारा समस्या के समाधान की मांग जिले के उपायुक्त के समक्ष रखी गई है.

Related Articles

Back to top button