FeaturedJamshedpurJharkhandNational

टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में समर कैंप का हुआ शुभारंभ

गुवा संवाददाता। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, नोवामुंडी में बुधवार से समर कैंप शुरू किया गया। समर कैम्प के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. बीएन मिश्रा एवं समाज सेवी एमडी निशार अहमद ने कैम्प में सम्मिलित छात्रों का उत्साहवर्धन किए। डॉ. बीएन मिश्रा ने कहा कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए इस तरह की गतिविधियां अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि हर छात्र में केवल शिक्षा के प्रति लगन नहीं देखी जा सकती है। हर छात्र की खासियत अलग होती है, रुचि अलग होती है, अतिरिक्त गतिविधियां कराने से हमें बच्चों के अंदर जो भी प्रतिभा नजर आने लगती हैं और जिसमें उनकी रूचि है उसको विकसित करके उनके लिए मार्गदर्शन शिक्षा काल में ही हो सकता है। समाजसेवी एमडी निशार अहमद ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से छात्रों के अंदर जो भी प्रतिभा है निखर कर आती है, इससे छात्र पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभा पाने में सक्षम होते हैं। प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइयाँ ने कहा कि कैंप का उद्देश्य छात्र- छात्राओं के अंदर रचनात्मक रुचि पैदा करने के साथ-साथ कोविड 19 जैसे महामारी के दौरान उनको विभिन्न गतिविधियों में स्वयं की प्रेरणा से सक्रिय होकर क्रियात्मक कार्य को करते रहना है। इस कैम्प में संगीत, क्रिकेट, डांस, आर्ट व क्राफ्ट, कराटे, कंप्यूटर, फुटबाल, मूविंग चेयर, अंताक्षरी, स्किट, बास्केट बॉल, अभिव्यक्ति व चरित्र का विकास एवं स्पोकन इंग्लिश आदि सम्मिलित किया गया था। जिसमें विभिन्न वर्ग के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कैंप में डॉ. बीएन मिश्रा व समाज सेवी एमडी निशार अहमद, मेन्टर्स कुमार बापी(डांस),नंदिनी मंडल (आर्ट एवं क्राफ्ट), बीके साहू (क्रिकेट), अर्श पॉल (कराटे), विद्यार्थी एवं शिक्षक वृंद उपस्थित थे। संयोजक देवेंद्र कुमार देव का योगदान सराहनीय है।

Related Articles

Back to top button