FeaturedJamshedpurJharkhand
टिनप्लेट यूनियन ने प्रबंधन को चार्टर्ड ऑफ डिमांड सौंपा
जमशेदपुर। द गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन ( नया नाम टाटा टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन ) के द्वारा द टिनप्लेट कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के टाटा स्टील लिमिटेड में विलय होने के पश्चात टिनप्लेट डिविजन के लिये होने वाले ग्रेड रिवीजन की चार्टर ऑफ़ डिमांड यूनियन के द्वारा आज प्रबंधन को सौंप दी गई। और साथ ही साथ प्रबंधन से यह आग्रह किया गया कि जल्द से जल्द यूनियन एवं प्रबंधन की वार्ता शुरू की जाए एवं तय समय पर एक उचित ग्रेड रिवीजन का लाभ कर्मचारीयों को दिया जाय। इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट सतनाम सिंह, गौतम दे,मुन्ना खान, सहसचिव ऐ रमेश राव, वकील खान, साई बाबू राजू, जगजीत सिंह, संजय कुमार सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह, कार्यकारिणी के सदस्यगण मौजूद थे।