टाटा ग्रोथ शॉप से सेवा निर्मित होने के बाद प्रमोद कुमार को दी गई भावभीनी विदाई
जमशेदपुर। गम्हरिया स्थित टाटा ग्रोथ शॉप में 43 साल सेवा देने के बाद गम्हरिया गायत्री नगर निवासी प्रमोद कुमार शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त होने पर प्रमोद कुमार के परिजन शुभचिंतकों ने टीजीएस गेट पर ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया।
सेवानिवृत्त होने पर प्रमोद कुमार ने बताया कि 1979 महज 16 वर्ष की आयु में ट्रेड अप्रेंटिस के रूप में टीजीएस कंपनी से जुड़े और निरंतर सेवा करते रहे। इन 43 साल में इन्होंने जेआरडी टाटा को अपना आदर्श मानते हुए कड़ी मेहनत और लगन के साथ नौकरी की। जिसका नतीजा रहा कि कंपनी ने उन्हें मुकाम और मान सम्मान दिया। आज नौकरी के बदौलत इनका परिवार भरा पूरा है. सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य पर अभिनंदन समारोह में इन्होंने कंपनी के तमाम अधिकारी और कर्मियों के प्रति आभार भी जताया. मौके पर गुड्डू सिंह, अरुण पाठक, राजेश झा ,कुंदन कुमार, पवन धानुका समेत परिवार से जुड़े लोग मौजूद रहे।