FeaturedJamshedpurJharkhand

महान शिक्षाविद बाबा कार्तिक उरांव का 99 वा जयंती मनाई गई

जमशेदपुर। महान शिक्षाविद सह पूर्व मंत्री भारत सरकार पंखराज बाबा कार्तिक उराँव जी 99 वी जयन्ती का आयोजन आदिवासी उराँव समाज समिति, पुराना सीतारामडेरा की ओर से किया गया सर्वप्रथम अतिथियो द्वारा उनके प्रतिमा में माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया, उसके बाद उनकी जीवनी बताई गई उसके बाद समाज में उत्कृष्ट कार्य करने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

बाबा साहब विलक्षण प्रतिभा के धनी थे एक साधारण परिवार में जन्म लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर विदेश में पढ़ाई की एवं सफल इनजिनयर बने बाद में उन्होंने सामाजिक उत्थान हेतु राजनीति में भी आए एवं भारत सरकार के मंत्री के रूप में योगदान दिया।
समाज के सभी लोगों के उनके बताए हुए आदर्श एवं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
अन्त में सभी लोगो के बीच लड्डू वितरण किया गया एवं सभी लोगों से अपील किया गया कि संध्या में सभी अपने घर के बाहर दीया जलाये।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीतारामडेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार, विशिष्ट अतिथि स्वर्गीय बुधन तिर्की की धर्मपत्नी श्रीमती शान्ति तिर्की उपस्थित थी। जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में राकेश उराँव, जुगल बरहा, राज लकड़ा, गोमिया सुंडी, बुधु खालखो, शम्भू मुखी, नन्दलाल पातर, राजश्री नाग, सुरा बिरुली, निकिता सोय, उपेन्द्र बानरा, रवि स्वया, दुर्गा मनी बोइपाय, राजन कुजूर, किशोर लकड़ा, बबलू खालखो, जीतू खालखो, अमरदीप तिर्की, बहादुर कच्छप, लखन कुजूर उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत मे सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए समाज द्वारा मिली कुजूर,तानिया कुजूर,सुहाना कुजूर,आदिति तिर्की, दीपू कच्छप,आँचल तिर्की, नैना मिंज,प्राची तिर्की, शिल्पी मिंज,आर्ची लकड़ा,नंदनी टोप्पो को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रामू तिर्की ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शम्भू मुखी ने किया।

Related Articles

Back to top button