FeaturedJamshedpurJharkhand

टाटा कंपनी के वर्तमान पदाधिकारी के गलत नीतियों के विरोध में जल्द ही मंच के द्वारा मसाल जुलूस, आक्रोश रैली के साथ-साथ जनरल ऑफिस का घेराव किया जाएगा: संजीव आचार्य

Jamshedpur;सर्वदलिय जन एकता मंच के संयोजक संजीव आचार्य ने कहा कि पिछले दिनों झारखंड राज्य के महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी के द्वारा राज्य सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जमशेदपुर वर्तमान अधिसूचित क्षेत्र समिति को बदलकर जमशेदपुर औद्योगिक क्षेत्र समिति में परिवर्तन करने का निर्णय विगत 15 दिसंबर 2023 को मंत्री परिषद के बैठक के लिया गया निर्णय को जल्दबाजी में लिया गया निर्णय कहकर राज्य सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया जिसका सर्वदलीय जन एकता मंच स्वागत करता है! यह एक ऐतिहासिक निर्णय और पहल है, जिस तरह से पिछले दिनों जमशेदपुर पूर्वी के आदरणीय सरयू राय के द्वारा राज्यपाल को उक्त निर्णय के विरोध में पत्र लिखा गया था, जिसके फल स्वरुप राज्यपाल के हस्तक्षेप पर लिया गया उक्त निर्णय का सर्वदलिया जन एकता मंच स्वागत करता हैं, साथ ही यह कहना चाहते हैं प्रेस मीडिया का माध्यम से कि लोकतंत्र में तीसरे मत का अधिकार को टाटा स्टील के वर्तमान पदाधिकारी के द्वारा जिस तरह से हनन करने का, छीनने का कोशिश किया जा रहा है, सौंदर्य कारण/ सड़क चोड़ौकारण के नाम पर जिस तरह से पूरे शहर के गरीबों को उजाड़ा जा रहा है, खेल का मैदाने को छीन लिया गया, क्वार्टर को खंडहर बना दिया गया, बिजली स्वास्थ्य एवं पीने का पानी को व्यापरीकरण बना दिया गया यह सरासर गलत है, इसके विरोध में आने वाले दिनों में सर्व दलीय जन एकता मंच के द्वारा मसाल जुलूस, आक्रोश रैली के साथ-साथ टाटा कंपनी का घेराव भी किया जाएगा आने वाले दिनों में संगठन के पदाधिकारी के द्वारा दिन तिथि क्या किया जाएगा जिसके मध्य नजर जमशेदपुर शहर के सभी जगह में नुक्कड़ सभा बैठक हस्ताक्षर अभियान के साथ-साथ जन जागरूक पदयात्रा भी निकल जाएगा सर्वदली जैन एकता मंच इस ऐतिहासिक पहल और कदम के लिए विधायक सरयू राय का जल्द स्वागत एवं अभिनंदन करेगी

Related Articles

Back to top button