टाटानगर रेल सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में आपदा राहत कार्य का प्रशिक्षण दिया गया
जमशेदपुर। टाटा नगर रेल सिविल डिफेंस द्वारा केन्द्रीय कर्षण मरम्मत कारखाना के कर्मचारियों को आपदा राहत कार्य प्रशिक्षण दिया गया ।
मॉक ड्रिल प्रशिक्षण कार्यक्रम केन्द्रीय कर्षण मरम्मत कारखाना ( सी टी आर सी )के मुख्य गेट टाईम ऑफिस के समक्ष की गई जिसमें कर्मचारियों को सी ओ टू और ड्राई केमिकल पाउडर फायर संयंत्र का प्रयोग कर आग बुझाने की कला दिखाई गई ।कार्यक्रम के दौरान सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया किसी भी कारखाना के कर्मचारी अज्ञानता के अभाव में शमन संयंत्र रहते हुए भी समय पर इसका उपयोग नहीं करते हैं चुकि प्रयोग की विधि का पता नही होता है सुविधाओं के बावजूद घटना विकराल हो जाती है । मुख्य अतिथि मंडल विद्युत अभियंता प्रेमचंद शर्मा ने सिविल डिफेंस टीम के कार्यों का प्रशंसा करते हुए महीने में एक बार कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की बात कही । अग्निशमन प्रयोग मॉकड्रिल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडल विद्युत अभियंता प्रेमचंद शर्मा के साथ सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार डेमोंस्ट्रेटर अनिल कुमार सिंह शंकर प्रसाद अनामिका मंडल वही कारखाना के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (सामान्य) एनबी सिंह वरिष्ठ अनुभाग अभियंता अनिल कुमार सिंह निलेश कुमार राजीव नयन के साथ सैकड़ों कर्मचारी गण उपस्थित रहे।