FeaturedJamshedpurJharkhand

टाटानगर रेलवे अस्पताल में तीन नव पदस्थापित डॉक्टरों को सिविल डिफेन्स ने किया अभिनन्दन


जमशेदपुर। टाटानगर रेल सिविल डिफेंस द्वारा रेलवे अस्पताल के तीन नव पद स्थापित चिकित्सको के सम्मान में रेलवे के सीएमएस कार्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित की गई ।
नव पद स्थापित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जेपी महाली के अध्यक्षता में कार्यक्रम की गई । मालूम हो की रेल कर्मियों की उत्तम चिकित्सा सुविधा के लिए टाटानगर रेल अस्पताल में तीन नए डाक्टर पदस्थापित किए गए है । बर्षों से रेल कर्मचारियों की मांग सर्जन चिकित्सक की हो रही थी जिसे पूरी की गई है । सर्जन डॉक्टर के रूप में डॉक्टर राजू महन्ता पुनः पदस्थापित किए गए है । एक महिला डाक्टर गौतमी गोमासा पदस्थापना की गई है। सभी नव पदस्थापित चिकित्सकों को सिविल डिफेंस टीम के द्वारा अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम के आरंभ में सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों के साथ सिविल डिफेंस टीम के द्वारा किए गए कार्यों का विवरण दी गई । उन्होंने बताया की गम्हरिया में उत्कल ट्रेन हादसा बड़ा बम्बू राजखरसवा में मुंबई मेल एक्सप्रेस हादसा में घायल पिड़ीतको आपदा राहत करने का कार्य किया । तीन दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान चलाकर पोलियो ड्राप पिलाने का कार्य किया ।लोको पायलट ट्रेंनिंग सेंटर में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण सिविल डिफेंस द्वारा ही दी जा रही है ।उन्होंने बताया चक्रधरपुर मंडल सुरक्षा संरक्षण विभाग द्वारा सीनि प्रशिक्षण केंद्र में भी सिविल उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान करनेके प्रति जागरूक किया गया ।
रेलवे क्षेत्र के समीप विभिन्न स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को आपदा राहत प्रशिक्षण दी गई सड़क सुरक्षा के प्रति भी जागरूकता अभियान चलाया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जेपी
महाली ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सिविल डिफेंस के कार्यकी प्रशंसा करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में और अधिक कार्य करने है रेल कर्मियों को और विभिन्न आपदा प्रशिक्षण के प्रति जागरूक करने की बात कही । कुशल मेहनती मृदु भाषी सर्जन डॉक्टर राजू महन्ता ने रेल कर्मचारियों को अच्छी चिकित्सा मुहैया पर बल दिया ।
इस कार्यक्रम में रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जेपी महाली उप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजू महन्ता उपमुख्य चिकित्सा अधीक्षक डी टोपनो सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी गौतमी गौमाशा सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार के साथ सिविल डिफेंस के जवान अनिल कुमार सिंह शंकर कुमार प्रसाद सरस्वती मुर्मू तेजीता दास पार्वती मुर्मू सत्य प्रकाश गुलशन कुमार अन्य उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button