गुवा। टाटानगर से गुवा चलने वाली पैसेंजर ट्रेन से एक युवक के गिरने के कारण मौत हो गई है। आज सोमवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने जंगल लकड़ी लाने के लिए अपने घर से निकला तो देखा ठाकुरा गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। तुरंत ही इसकी सूचना गुवा थाने को दी गई। थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने घटनास्थल पहुंच शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया। इस दौरान थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि रविवार को टाटा से चलकर गुवा आने वाली पैसेंजर ट्रेन से गिरकर इसकी मौत हुई है मृतक के सर पर चोट लगने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव से मौत होना प्रतीत होता है। इसकी पहचान नोवामुंडी थाना के डुकासाई गांव के रहने वाले 19 वर्षीय सूरज गोप के रूप में की गई है। जिसके पिता का नाम स्वर्गीय विजय गोप है। इस घटना से संबंधित जानकारी रेलवे डांगवापोसी को भी दे दी गई है।
Related Articles
एक्सएलआरआइ में 18-19 जनवरी को होगा मैक्सी फेयर, इंटरटेनमेंट का होगा फुल डोज – प्ले बैक सिंगर सोनू निगम और निखिल डिसूजा मचाएंगे धमाल
January 10, 2025
आनंद मार्ग ने पूर्णिमा नेत्रालय में दृष्टि सेवा महा अभियान के तहत 30 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया
January 10, 2025