FeaturedJamshedpur

झूठा केस दर्ज कर विपक्षी नेताओं को अपमानित करने की है कोशिश – समरेश सिँह

जमशेदपुर;योगी यूथ ब्रिगेड की एक आवश्यक बैठक केन्द्रीय अध्यक्ष समरेश सिँह की अध्यक्षता मे सिद्धगोड़ा स्थित कार्यालय मे सम्पन्न हुई. बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री सिँह ने कहा की जिस प्रकार से दुर्गा पूजा के अवसर पर झारखण्ड सरकार के इशारे पर शहर के प्रतिष्ठित व काशीडीह दुर्गा पूजा कमिटी के संरक्षक भाजपा नेता अभय सिँह एवं सिद्धगोड़ा दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक आजसू नेता चन्द्रगुप्त सिँह के द्वारा आयोजित पूजा के दौरान कार्यक्रमों मे प्रशासन के द्वारा विघ्न डाला गया एवं पूजा समाप्ति के बाद एक और जहाँ सत्तारूढ़ दल के नेताओं के द्वारा अभय सिँह पर केस किया गया, वहीं दूसरी और प्रशासन पर बेवजह दवाब बनाकर चन्द्रगुप्त सिँह पर भी झूठा केस दर्ज किया जाना यह साबित करता है की वर्तमान झारखण्ड सरकार हिन्दुत्व को दबाने एवं मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीती से प्रभावित होकर विपक्षी नेताओं को अपमानित कर रहीं है जिसे योगी यूथ ब्रिगेड किसी भी क़ीमत पर बर्दास्त नहीं करेगा.
बैठक मे मुख्य रूप से समरेश सिँह, पंकज सिन्हा, साकेत भारद्वाज, श्रीकांत सिँह, बिनोद भगत, संतोष सिँह, शशि ओझा, विशाल सिँह, दीपक पाण्डेय, राज प्रताप सिँह, यशवंत राय, सूरज सिँह, मनोज तिवारी, जय राठौड़, सौरभ सिँह, अनमोल सिँह, आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button