झारखण्ड युवा मोर्चा ने एबीएम कॉलेज के कैलेंडर पर जताई आपत्ति कहा झारखंड के शहीदों, मुख्यमंत्री को स्थान न देकर कॉलेज प्रशासन ने उनका अपमान किया है
जमशेदपुर; झारखण्ड युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर का प्रतिनिधि मंडल एबीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य से झारखण्ड के वीर शहीदों और मुख्यमंत्री के अवहेलना के मुद्दे को लेकर मिला।पिछले दिनों एबीएम कॉलेज में कैलेंडर का विमोचन किया गया था, जिसमें झारखण्ड के शहीदों और मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री की अवलेह करतें हुए, उनकी तस्वीरें को न ही कैंलेंडर में और न ही अपने कक्ष में स्थान दिया गया, जिसकी जानकारी होने पर युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष जीतू सिंह,पूर्व नगर उपाध्यक्ष जगराज सिंह,छात्र मोर्चा कोल्हान सचिव पप्पू यादव,पूर्व संगठन सचिव राहुल ठाकुर, रोशन शर्मा, कौशल सिंह, अमरजोत सिंह,बिपिन शुक्ला, और अन्य युवा साथी पहुँचे और कड़े शब्दों से आपत्ति जतायी गयी, और कहा गया की युवा मोर्चा झारखण्ड के वीरो और मुख्यमंत्री के सम्मान को कोई किसी भी प्रकार से ठेस पहुंचाने का काम करेगा वैसे लोगो का युवा मोर्चा हमेशा विरोध करेगा और और युवा के दुवारा उनको आगामी 21मार्च तक का समय दिया और कहा गया हैं की दुबारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नया कैलेंडर जारी करे एवं गलती कि माफी माँगे।अन्यथा झारखण्ड युवा मोर्चा उग्र आंदोलन करेगा।
जिसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रबंधन कि होगी