झारखण्ड में टाइटन कंपनी का चार नए स्टोर्स लॉन्च
रांची। टाइटन कंपनी लिमिटेड द्धारा झारखण्ड में उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए रांची में अपने विविध प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के तहत चार नए ब्राण्ड आउटलेट्स का लॉन्च किया गया। कंपनी ने रांची में शहर के पहले तनाएरा आउटलेट, पूर्वी भारत के सबसे बड़ा मिया बाय तनिष्क आउट लेट, एक हेलियोस स्टोर और नए प्रीमियम फास्ट्रैक स्टोर का उद्घाटन किया। ये नए स्टोर वेस्टर्न मॉल, लालपुर में स्थित हैं। इन नए स्टोर्स के उद्घाटन के साथ टाइटन ने अपने मौजूदा पोर्ट फोलियो को और अधिक सशक्त बना लिया है और इस के साथ राज्य में ब्राण्ड के रीटेल टच पॉइन्ट्स की संख्या 15 शहरों में 73 के आंकड़े तक पहुंच गई है। आने वाले सालों में टाइटन ने झारखण्ड में अपनी स्थिति को और अधिक मजबूत बनाने की योजनाएं बनाई हैं, इसके तहत कंपनी 20 शहरों में अपने मौजूदगी का विस्तार करेगी तथा विभिन्न श्रेणियों में कुल स्टोर्स की संख्या को 100 तक पहुंचाएगी। बाज़ार में कंपनी के विस्तार और नए उद्घाटनों पर बात करते हुए सोमप्रभ सिंह, रीजनल बिज़नेस हैड-ईस्ट ने कहा कि उपभोक्ताओं की बढ़ती उम्मीदों और बढ़ती व्यय क्षमता के साथ टाइटन कंपनी वित्तीय वर्ष 24-25 में रीटेल में विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है, इसके तहत कंपनी पहले, दूसरे और तीसरे स्तर के उभरते शहरों पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करेगी।