झारखण्ड में खिलाड़ियों की कमी नहीं – महाबीर मुर्मू
जमशेदपुर। 27वां काचा दारहा तुपनय घाट पूजा के
के शुभ अवसर पर आदिम सागेन अखड़ा काचा के ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक टीम का आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महाबीर मुर्मू उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था जिसमें फाइनल मैच VDKMS जिलिंगगोड़ा बनाम साइलेंट किलर मातकोमडीह के बीच खेला गया जिसमें खेल की समाप्ति पर दोनों बराबरी में लेकर आया। खेल की समाप्ति तक दोनों टीमों ने 0–0 बराबरी पर हुई। इसके बाद दोनों टीम ने 5–5 पेनल्टी शॉर्ट का मौका दिया गया लेकिन पेनल्टी शॉर्ट में भी दिनों की बराबरी हुए। उसके बाद ट्रायबेकार द्वारा फाइनल मैच का फैसला किया गया कि जिसमें VDKMS जिलिंगगोड़ा टीम विजय हुए। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को चालिस हजार रुपए नगद और ट्रॉफी और उप विजेता टीम को तीस हजार नगद राशि और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया । मौके पर मुख्य श्री महाबीर मुर्मू ने कहां कि राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय में फुटबॉल के साथ साथ अन्य खेलों में झारखंड के खिलाडियों का बहुत योगदान रहा है । लेकिन खासकर झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल के प्रति काफी लगाव है । मौके बिष्णु मुर्मू ,श्रीमती काजल मुर्मू (मुखिया) इंद्रेश हांसदा सुखलाल सोरेन, गुंडा हांसदा, नरसिंह मुर्मू, भागीरथी सोरेन, दुर्गा प्रसाद हांसदा,मनोज तांती, करण कालिंदी क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे ।