ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

झारखण्ड में आईएएस अफसरों के कमी को देखते हुए अविलंब प्रतिनियुक्ति करे केंद्र सरकार : नायक


तिलक कुमार वर्मा
रांची। आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राज्य में निर्धारित स्वीकृत आईएएस कैडर के पद के अनुसार 47 कम आईएएस होने पर एक पत्र लिख कर कही l इन्होंने आगे यह भी कहा कि 224 आईएएस स्वीकृत पद है जिसमें मात्र 177 आईएएस अफसर ही कार्यरत है और 14 झारखण्ड कैडर के आईएएस केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति में है और इसी वर्ष मुख्य सचिव सहित 14 आईएएस अफसर सेवानिवृत्त हो जाएंगे जिससे झारखण्ड में आईएएस अधिकारी की संख्या और कम हो जाएगी l श्री नायक ने कहा कि आईएएस अधिकारी के कमी के कारण आज झारखण्ड राज्य में एक एक आईएएस को राज्य के पांच पांच महत्वपूर्ण विभाग राज्य की सरकार सौपने पर मजबूर है l इससे राज्य में अराजकता का माहौल बन गया है l आज ये आईएएस अपने अपने महत्वपूर्ण विभागों के साथ न्याय नहीं कर पा रहे है और सही से विभाग को समय नहीं दे रहे है जिससे राज्य में जनहितैषी एवं जन विकास के कार्यो का सफल संचालन नहीं हो पा रहा है और राज्य में विकास कार्य तथा अन्य कार्य पूर्ण रूप से बाधित हो रहे है जो राज्य के लिए शुभ संकेत नहीं है l केंद्र सरकार राज्य की उपेक्षा बंद करे और तुरंत स्वीकृत आईएएस पद के अनुसार राज्य को आईएएस उपलब्ध कराए और सभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में झारखंड कैडर के आईएएस लोगों को विरमित करने का काम करे ताकि वे झारखण्ड में रह कर झारखण्ड के विकास में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर राज्य के विकास को गति दे सके l

Related Articles

Back to top button