FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस की बैठक आज कांग्रेस भवन रांची मे प्रदेश प्रभारी इशिता सेडा प्रदेश अध्यक्ष अविजीत राज के अध्यक्षता में सम्पर्न हुआ

झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस की बैठक आज कांग्रेस भवन रांची मे प्रदेश प्रभारी इशिता सेडा प्रदेश अध्यक्ष अविजीत राज के अध्यक्षता में सम्पर्न हुआ।
बैठक मे विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावित उम्मीदवारो के साथ बैठक करके कार्यों की समीक्षा की गई आने वाले विधानसभा में किस तरह युवा कांग्रेस हर घर खटा खट कार्यक्रम के तहत लोगो तक धरातल मे सभी कार्यकर्त्ता को जाने का आदेश मिला।
बैठक मे रांची विधानसभा से राजेश सिन्हा सनी, धनबाद से अविजीत राज, कांके से कुलदीप कुमार रवि, लोहरदगा से अविनाव भगत, तोरपा से कुणाल कच्चाप, जमशेदपुर पूर्वी से सत्यम सिंह, मनोहरपुर से प्रीतम बाँकीरा के नामो को लेकर आलाकमान से युवा कांग्रेस के कोटे से टिकट माँगा जायेगा।

Related Articles

Back to top button