FeaturedJamshedpurJharkhand
झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास से मिले राजेश शुक्ल
जमशेदपुर । झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने आज झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल श्री रघुवर दास से आज जमशेदपुर निवास पर भेट की तथा उन्हें नव बर्ष की और भाजपा की राजनीति मे वापस लौटने पर शुभकामना दी l
श्री शुक्ल ने आशा व्यक्त किया कि श्री दास के लम्बे राजनितिक अनुभव का लाभ भाजपा को भविष्य मे मिलेगा और झारखण्ड मे भी भाजपा मजबूत होंगी l
श्री दास ने श्री शुक्ल को शुभकामना दी और झारखण्ड के अधिवक्ताओ के हित मे लगातार कल्याणकारी कार्य करते रहने के लिए श्री शुक्ल कि सराहना कि और बधाई दी l