झारखण्ड के अधिवक्ताओ के कल्याणकारी योजनाओं की अनदेखी नहीं होने देंगे :राजेश शुक्ल
जमशेदपुर । झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है की झारखण्ड मे अधिवक्ता हितो की कही से अनदेखी नहीं होने दिया जाएगा और अधिवक्ता कल्याण की योजनाओं को और भी प्रभावकारी बनाने के लिए केंद्र और झारखण्ड सरकार से सहयोग लिया जाएगा
श्री शुक्ल आज सरायकेला जिला बार एसोसिएशन द्वारा सरायकेला जिला बार भवन मे अपने अभिनन्दन समारोह मे बोल रहे थे, उन्होंने कहा की सरायकेला जिला बार एसोसिएशन मे आधारभुत संरचना बढ़ाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा ताकि यहा के अधिवक्ता अच्छे सुविधा और अच्छे माहौल मे अपना कार्य कर सके
श्री. शुक्ल ने कहा की राज्य के अधिवक्ताओ के सुख – दुःख मे वे हमेशा सुलभ रहे है उनके साथ खड़े रहे है और आगे भी खड़े रहेंगे l
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के सचिव श्री देवाशीष ज्योतिषी ने कहा की झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल ने झारखण्ड के अधिवक्ताओ का मान और सम्मान बढ़ाया है तथा उनके हितो के लिए बराबर कार्य किया है, वास्तव मे श्री शुक्ल राज्य के अधिवक्ताओ के गौरव है जिन पर सभी अधिवक्ताओ को गर्व है l
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता और कौंसिल की पेंशन कमिटी के सदस्य श्री के पी दुबे ने कहा की श्री शुक्ल ने पिछले 12 बर्षो मे झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन के रूप मे अधिवक्ताओ के कल्याणकारी योजनाओं के प्रणेता के रूप मे दायित्व निभाया और यही वजह है की देश की आठ राज्यों मे श्री शुक्ल को वहा की विधिज्ञ परिषद ने अधिवक्ता रत्न से सम्मानित किया जिससे कोल्हान सहित पुरे झारखण्ड के अधिवक्ता गौरवान्वित हुए l
इस अवसर पर अभिनन्दन समारोह का संचालन जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्री जलेश कवि ने किया और श्री शुक्ल के कार्यकुशलता की सराहना की l
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री गोलक बिहारी पति, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश, पूर्व संयुक्त सचिव श्री भीम सिंह कुदादा, श्री दीपेंद्र ओझा, मनोज कुमार आदि अधिवक्ताओ ने भी श्री शुक्ल का भव्य अभिनन्दन किया, धन्यवाद ज्ञापन पूर्व उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश ने किया l
प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश से मिले राजेश शुक्ल, अधिवक्ताओ की समस्याओ पर किया विचार विमर्श
झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज सरायकेला के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश श्री रामाशंकर सिंह से उनके कार्यालय मे भेट की, उन्हें नव बर्ष की बधाई दी और सरायकेला जिला बार एसोसिएशन मे आधारभुत संरचना बढ़ाने के बिषय मे विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया l
श्री शुक्ल के साथ जिला बार एसोसिएशन के सचिव श्री देवाशीष ज्योतिषी, संयुक्त सचिव श्री जलेश कवि, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री के पी दुबे और श्री गोलक बिहारी पति सहित जिला बार एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी भी प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश से मिले l