FeaturedJamshedpurJharkhandNational
झारखंड हाई कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमीन घोटाले में जमानत पर सुनवाई हुई
रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बरियातू स्थित 8.86 एकड़ जमीन घोटाले मामले में दायर जमानत याचिका पर मंगलवार को झारखंड उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिवक्ता को शपथ पत्र के माध्यम से 10 जून से पूर्व जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस मामले की विस्तृत सुनवाई 10 जून को निर्धारित की गई है।