FeaturedJamshedpur

झारखंड हाईकोर्ट को मिले चार नये न्यायााधीश, केस के निष्पादन में आयेगी तेजी

    रोशन कु पाण्डेय
    जमशेदपुर;मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट को चार नये न्यायााधीश मिल चुके हैं. अब 19 न्यायाधीश की संख्या हो गयी है. चीफ जस्टिस के साथ अब तक 15 न्यायाधीश हाईकोर्ट में सुनवाई करते थे, लेकिन अब इसकी संख्या बढ़ने से केस का निष्पादन भी तेज हो जायेगा. मालूम हो कि झारखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए पांच नाम सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम द्वारा दिया गया था, लेकिन चार नामों को ही केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी. इनको न्यायाधीश बनाया गया है, उसमें झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार अंबुज नाथ, लॉ सचिव संजय प्रसाद, ज्यूडिशियन एकेडमी के डायरेक्टर गौतम कुमार चौधरी और रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश नवनीत कुमार शामिल है. बताया जाता है कि पांच नाम में से चार लोगों को ही मंजूरी दी गयी है. झारखंड हाई कोर्ट को चार न्यायाधीश मिलने पर जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने सभी को शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button