FeaturedJamshedpur

झारखंड स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की देन है आदिवासीयो के उथान के लिए अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने काम किया था किसी जेएमएम और कांग्रेस ने नही किया;बाबूलाल मरांडी

राहुल सिंह तोमर
जमशेदपुर;सोमवार के दोपहर अनुसूचित जन जाती मोर्चा के जिला सम्मेलन में शिकरत करने पहुँचे नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी,पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,सांसद विधुतवरण महतो,पूर्व विधायक मेनका सरदार एवम काफी बड़े नेता लोग मौजूद थे।सभी लोगो सड़क से लेकर भवन तक ज़ोरदार स्वागत किया गया उसके बाद सभी ने दीपप्रज्वलित किया जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य की जनता को ठगने का जोरदार काम कर रही है भाजपा की सरकार ने महिला उथान के लिए 1 रुपये में जमीन की रजिस्ट्री की शुरुवात की लेकिन हेमंत सोरेन और उनकी जेएमएम सरकार ने पूरे राज्य में उस योजना को खत्म करके ये साबित कर दिया कि उन्हें राज्य की महिला वर्ग से कोई मतलब नही पूरे राज्य में बलात्कार हत्या लूट कितना बढ़ गया है ये किसी से छुपा हुआ नही है अपराधी खुले आम पूरे राज्य में आतंक का माहौल बनाये हुए हेमंत सोरेन की सरकार ने छात्र छात्रों के भविष्य को जेएसएससी की परीक्षा में हिंदी को हटा कर अंधेरे में डाल दिया है हर जगह सिर्फ लूट और घासोट मचा हुआ है उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को जवाब देने के लिए हम सभी को एक एक लोगो के घर के दरवाजे पर जा कर ये बताना होगा कि पहले की सरकार ने क्या किया और अब की सरकार क्या कर रही है किस तरह राज्य के भोले भाले आदिवासी जनता को आदिवासी के नाम पर बेवकूफ बना रही है ।
उसके बाद जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो ने कहा कि अगर जेएमएम की सरकार यहाँ के आदिवासीयो का किस तरह शोषण कर रही है ये किसी से छुपा हुआ नही है हम वीर बिरसा मुंडा के संतान है जिन्होंने इस भूमि को बचाने के लिए अपनी जान तक निछावर कर दी लेकिन आज आदिवासियों की क्या स्थित है ये सभी कोई जानते है राज्य में 40% खनिज संपदा है मैगनीज पटमदा में है पन्ना घोड़ाबंधा में है लेकिन उसके बाद भी हमारे आदिवासी परिवार गरीब है वो सब इस सरकार की वजह से विधुत वरण महतो ने सभी आदिवासीयो से गुजरीश की के वे अपनी जमीन किसी को न बेचे वरना आपको चौकीदार बोला जाएगा जमीन का मालिक नहीं। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ जनता का विकास के बारे में सोचती है और उसी के तहत काम करती थी और आगे भी करते रहेगी। कार्यक्रम में आगे बाबू लाल मरांडी

ने कहा की हम लोग गाँव गाँव जाते है तो लोग पूछते है कि भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों के लिए क्या किया तो भारतीय जनता पार्टी की देन है झारखंड क्योंकि कांग्रेस तो कभी भी अलग राज्य के हक में नही थी लेकिन स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने झारखंड को और यहाँ के आदिवासीयो के लिए अलग राज्य बनाया और जो कांग्रेस आज आदिवासियों की कहनी कह रहे ये कांग्रेस कभी भी आदीवासियो के हक में बात नही की क्योंकि इस देश मे झारखंड राज्य की लड़ाई आज से नही बल्कि आज़ादी के बाद से ही चल रही है लेकिन कांग्रेस ने लड़ाई में साथ देने के बजाए नेताओ को ख़िरीदने का काम किया चाहे वो पूर्व में जयकांत सिंह मुंडा रहे हो झारखंड राज्य की जो लड़ाई थी कांग्रेस से कभी उसका सम्मान नही किया और जहाँ तक झारखंड राज्य बनाने की बात है तो इसको झारखंड मुक्ति मोर्चा ने नही बनाई कांग्रेस ने नही बनाई इस झारखंड का निर्माण1998-99 में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की बीजेपी सरकार ने बनाई और इतनाको ही नही झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य को बेचने का काम किया है और इस झारखंड राज्य को किसी ने बनाया है और अनुसूचित जनजाति की किसी ने मान सम्मान रखा है तो भारतीय जनता पार्टी ने रखा है ये किसी जेएमएम और किसी कांग्रेस ने नही रखा है स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जब देश के प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने ही आदिवासी कल्याण मंत्रालय बनाया जिसके केंद्रीय कैबीनेट मंत्री अर्जुन मुंडा हूं।और वो सिर्फ आदिवासी के कल्याण के लिए ही बनाया गया है और इस देश मे पहली बार 8 केंद्रीय आदिवासी मंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार में बनाया गया कांग्रेस में हो तो कोई बता दे? आज दलितों को कही सम्मान मिलता है तो भारतीय जनता पार्टी में मिलता है।और बीजेपी देश के लिए राजनीतिक करती है। और अगर बात कांग्रेस और जेएमएम की करे तो देख लीजिए शिबू सोरेन है,हेमंत सोरेन है,उसके पहले दुर्गा सोरेन थे अब वो नही रहे तो हेमंत सोरेन है,बसंत सोरेन है सीता सोरेन है जेएमएम और कांग्रेस पैसों और परिवार के लिए राजनीति करती है पैसों के लिए राजनीतिक करती है लेकिन भारतीय जनता पार्टी सिर्फ अपनी जनता अपने राज्य और अपने देश के लिए राजनीतिक करती है।और पूरा देश नरेंद्र मोदी का परिवार है।और वैसे लोग जो पैसे के राजनीति करते परिवार के लिए राजनीतिक करते वैसे लोगो जनता के बारे में नही सोचते वैसे लोग पहले अपने बारे में सोचते है वैसे लोगो को झारखंड की राजनीतिक से बाहर करना होगा तभी झारखंड का विकास होगा। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले बहुत बडे बडे खोखले वादे किए की साल में 5 लाख नोकरी देंगे और नोकरी नही देंगे तो हर बेरोज़गार को भत्ता देंगे आज एक भी युवा को भत्ता मिला है???? नही मिला जेएमएम की सरकार ने झूट बोला जनता को बेवकूफ बनाया इस हेमंत सोरेन की सरकार आज 20 महीने की सरकार में 2800 से भी ज्यादा महिलाओं की हत्या हुई बलात्कार हुआ सच बोलने वाले पत्रकार की हत्या हुई लेकिन सरकार ने अभी तक सिर्फ आशवसन ही दिया है हमलोग पूरी लड़ाई लड़ेंगे क्योंकि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नही हो सकता

Related Articles

Back to top button