FeaturedJamshedpurJharkhandNational

झारखंड स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप कम सेलेक्शन अंडर 17 में जमशेदपुर उलीडीह के सुरज प्रताप सिंह विजेता बने


जमशेदपुर। झारखंड स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप कम सेलेक्शन अंडर 17 गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट में आयोजित हुई। इस प्रत्योगिता में अंडर 15 का सिंगल, डबल एवं अंडर 17 का सिंगल व मिक्स डबल का कॉम्पिटिशन हुआ. अंडर 17 में पूर्वी सिंहभूम के सुरज प्रताप सिंह अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर विजेता बने। उन्होनें अपने निकटतम प्रतिद्वंदी धनबाद के सुजल रकशित को 21-12 और 21-9 से हराया।

सूरज प्रताप सिंह जमशेदपुर मानगो स्थित एमजीएम रिपीट कॉलोनी के निवासी व भाजमो नेता प्रवीण सिंह के सुपुत्र है।

Related Articles

Back to top button