ChaibasaFeaturedJharkhand

झारखंड सरकार विकास कार्य को लेकर समर्पित : विधायक

विधायक दीपक बिरुवा ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास

चाईबासा। विधायक दीपक बिरुवा ने सदर प्रखंड अंतर्गत पंडावीर पंचायत के पासुबेड़ा में पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क डीएमएफटी फंड से करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से पासुबेड़ा देवस्थल से पासुबेड़ा मुख्य सड़क तक बनेगी। इस दौरान पुजारी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया गया। सड़क का निर्माण कार्य को शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा कि यह सड़क काफी जर्जर हालत थी। लोगों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही थी। ग्रामीणों द्वारा इसके निर्माण की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। ग्रामीणों को जर्जर सड़क से निजात मिले, इसलिए इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार विकास कार्य को लेकर समर्पित है. इसलिए क्षेत्र में सड़क, पुल और पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. मौके पर विधायक ने संवेदक को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को सीधे तौर पर इसका लाभ मिलेगा। इसलिए इसका निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। इसके अलावा क्षेत्र में कई ऐसी सड़कों का चिन्हित किया गया है जिसका निर्माण व जिर्णोद्धार जरूरी है। जल्द ही उन सड़कों का भी कायाकल्प कराया जाएगा। इस दौरान विधायक जी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं ससमय समाधान करने का आश्वासन दिया। मौके पर झामुमो पांडवीर पंचायत अध्यक्ष सूरज बोयपाई, ग्रामीण मुंडा सोनाराम सुरीन, तुलसी नाथ बोयपाई, सुखबीर बोयपाई, दिलीप बोयपाई, डांगुर सुरीन, सिदीयू सुरीन, रामकृष्ण सुरीन, मालती, जीरा, शांति, चरीबा, रीना, महेंद्र नाग सहित काफी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावे संवेदक मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button