FeaturedJamshedpurJharkhandNational

झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन की उम्र सीमा 60 से घटाकर 50 की

जमशेदपुर। झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन की उम्र सीमा 60 से घटाकर 50 साल कर दी है। इसको लेकर राज्य के मुख्य सचिव के निर्देश पर प्रचार- प्रसार और जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय से सभी प्रखंडों के लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया जिसे उपयुक्त अनन्य मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि 20 से 22 फरवरी तक सभी प्रखंडों एवं पंचायत में जागरूकता रथ पहुंचकर लाभुकों को जागरूक करेगी। इसके लिए 26 फरवरी से आवेदन ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस काम में जेएसएलपीएस, राशन डीलर, पंचायत सेवक सहित अन्य कर्मियों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को हर हाल में अमली जामा पहनाना है, ताकि कोई भी लाभुक सरकार के इस जन कल्याणकारी योजना से वंचित न रहे।

Related Articles

Back to top button