झारखंड सरकार के खिलाफ भाजपा प्रखंड कार्यालय में किया आक्रोश धरना प्रदर्शन
चाईबासा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर सोमवार को जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया l इसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष राय भूमिज ने किया l भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंजीत कोड़ा ने कहा की कांग्रेस महागठबंधन सरकार में अफसरशाही हावी है l ब्लॉक में एक भी जनता का कार्य नहीं हो रहा है l सभी जगह भ्रष्टाचार का बोल भला है l सरकार का सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है।मण्डल अध्यक्ष राय भूमिज ने कहा की राज्य सरकार तानाशाही सरकार बन गई है l राज्य के महिलायें सुरक्षित नहीं है l युवा रोजगार की मांगो को लेकर सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे है l पारा शिक्षक को स्थाई नहीं कर अध्यापक बना कर ठगा गया l
वही रायभूमिज ने यह भी कहा कि राज्य में लूट-खसोट की सरकार चल रही है. झूठ बोलकर सरकार बना लिया गया. राज्य सरकार हर क्षेत्र में फेल हुई है. यह घोटाले की सरकार है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पूरे राज्य में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता आक्रोशित है. राज्य सरकार को उखाड़ फेंकेगी.जिला महामंत्री (किसान मोर्चा) के संजय बारिक ने कहा कि सरकार बनते ही राज्य लूट का अडडा बन गया. राज्य के प्राकृतिक व खनिज संपदाओं से खिलवाड़ हो रहा है. बिना अनुमति के खनिज संपदाओं को दूसरे राज्य भेजा जा रहा है. राज्य में माफिया हावी है. माफिया लोग मिलकर सरकार चला रहे हैं. केंद्र सरकार आम जनता को हक व अधिकार देने में लगी है. लेकिन, राज्य सरकार इसे अनदेखी कर रही है.धरना कार्यक्रम में प्रभारी सह भाजपा नेता मंगल सिंह गिलूवा, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजीत कोड़ा,महिला नेत्री जयारानी पाड़ेया, नोवामुंडी मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन गोप,जगन्नाथपुर संगठन प्रभारी अशोक पान,जितेंद्र गुप्ता,चर्चिल केराई, संजय बारिक, घनश्याम राठौर, बंगाली प्रधान, श्रावण शर्मा, रवि दास, सुबोल सिंह, उमेश गोप, अर्जुन भैंसा, कार्तिक गोप, अश्वनी चातार, साजन महतो, सत्यपाल बेहरा,प्रदीप रजक, उमाशंकर निषाद, बिष्णु गुप्ता, सजंय बारिक,संजीत गौड़, मधु महतो, सुजीत साव, यादुनाथ कोड़ा, चतुर्भुज प्रधान ,दीपक महतो,विकास पोद्दार,राजेश प्रधान,निर्मल प्रधान,गोलक महतो,अंजना महापत्रो,विरागं पूर्ति, महेश केराई नितिया बारिक,आदि मौजूद थे l