FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड विजेता तथा उडि़सा टीम बनी उपविजेता महिला योगा लीग प्रतियोगिता

जमशेदपुर । योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से रांची (सुजाता चौक, रोटरी क्लब सभागार) में महिला योगा लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड की टीम ने बाजी मार ली. आयोजन में झारखंड सहित उडि़सा व छत्तीसगढ़ की 250 से अधिक महिला योग प्रतिभागी शामिल हुईं. इसे दो वर्गों, आर्टिस्टिक योगासना व ट्रेडिशनल योगसना में बांटा गया था.
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रांची विश्वविद्यालय योग विभाग की निदेशिका डा. मधुलिका वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगता का शुभारंभ किया. पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रांची के विधायक सह पूर्व मंत्री सीपी सिंह शामिल हुए तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में झारखंड को विजेता तथा उडि़सा को उप विजेता घोषित किया गया. इस मौके पर झारखण्ड राज्य योगासना स्पोर्टस एसोशियेशन के मुख्य संरक्षक छवि विरमानी, अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव विपिन पांडेय, कोषाध्यक्ष मनोज तिवारी, सुधा झा, संतोषी कुमारी (कंपीटिशन डायरेक्टर), मलय डे, स्वामी देव तथा प्रहलाद भगत आदि उपस्थित थे. उक्त जानकारी योगासना स्पोर्टस एसोशियेशन ऑफ झारखंड के वरीय उपाध्यक्ष अंशु सरकार ने दी.

Related Articles

Back to top button