FeaturedJamshedpurJharkhandNational

झारखंड राज्य पेंशनर समाज की हुई बैठक

दुमका । शुक्रवार को झारखंड राज्य पेंशनर समाज दुमका की बैठक जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ठाकुर की अध्यक्षता में हुई ।सचिव तारणी प्रसाद कामत ने 10 अगस्त को दिल्ली रामलीला मैदान में प्रस्तावित महारैली में दुमका जिला से मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों से दर्जनों साथी के जाने की सूचना देते हुए बताया कि साथी सुविधानुसार देवघर हंसडीहा, आसनसोल ,जसीडीह, एवं दुमका से ट्रेन के माध्यम से 8 अगस्त को प्रस्थान करेंगे ।दुमका मुख्यालय से अथ्यक्ष एवं सचिव के नेतृत्व में उपाध्यक्ष रामानंद मिश्रा प्रेस प्रभारी कुंदन झा पूरण देशवाल सक्रिय सदस्य एक साथ जाएंगे । बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूर्व की भांति हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए ।इसके लिए एक तैयारी समिति कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के नेतृत्व में बना जिसमें बानेश्वर राय, माधव कुमार सिंह संयुक्त सचिव, गोपाल चंद्र झा कार्यालय सचिव एवं प्रदुमन शर्मा शामिल है। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस एवं अंग्रेजों भारत छोड़ो क्रांति दिवस के अवसर पर शिकारीपाड़ा में आयोजित पेंशनर समाज के प्रखंड सम्मेलन में जिला प्रतिनिधि के रूप में कोषाध्यक्ष मनोज मिश्रा के अतिरिक्त अरुण प्रसाद झा एवं श्यामा देवी यादव उपाध्यक्ष तथा माधव कुमार सिंह संयुक्त सचिव मनोनीत किए गए ।बैठक में उपरोक्त के आलावा सोनेलाल हेंब्रम,गणेश सह, शंकर झा, किस्तो पावरिया, अरविंद झा,अरविंद मिश्र सनातन भूईं, दयामय मित्र,कुंदन झा अंजनी कुमार सिंह, पूरन देशवाल,सनातन भूईं,सीताराम यादव,आदि साथी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button