FeaturedJamshedpurJharkhandNational

झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री के परिसंपत्ति वितरण और शिलान्यास के सरकारी कार्यक्रम को झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों ने राजनीतिक मंच बना कर पूरे राज्य को शर्मशार कियाः अनिल बिरूली

जनता ने मन बना लिया है कि गीता कोड़ा को जीताना है और आदिवासीयों , गरीबो ,महिलाओं, युवाओं के भला करने वाले मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधान मंत्री बनाना है तो बनेंगेः संजू पाण्डे

संतोष वर्मा

चाईबासा।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम मझगांव विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी अनिल बिरुली ने कहा कि झारखंड राज्य का यह आलम है कि राज्य के मुख्यमंत्री के परिसंपत्ति वितरण और शिलान्यास के सरकारी कार्यक्रम को झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों ने राजनीतिक मंच बना कर पूरे राज्य को शर्मशार किया। टाटा कालेज मैदान में शनिवार को सरकारी राशी से विशाल पंडाल बनवाया गया,लाखों रुपये खर्च कर ग्रामीणों को सम्पति देने के उद्देश्य से बुलाया गया।अखबारों के अनुसार इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय सांसद गीता कोडा की गरिमामयी उपस्तिथि बताया गया।पर सरकारी कार्यों में ब्यस्तथा के कारण अर्जुन मुंडा एवं गीता कोड़ा कार्यक्रम में नही आ सके। अनिल बिरुली ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दशरथ गागराई ने, सरकारी मंच से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी सांसद गीता कोडा के खिलाफ में अशोभनीय अमर्यादित आधारहीन बकतब्य दिया।हास्यपद शर्मनाक पहलू यह है कि राज्य के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेनऔऱ परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा का चुप्पी साधे रहना,जो स्पष्ठ साबित करता है कि उनके सहमति से दशरथ गागराई उपरोक्त बक़तब्य दे रहें थे। जिसका भारतीय जनता पार्टी पुरजोर विरोध करती है,और इस पर उच्चस्तरीय कारवाई करने जा रही है। झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी, गीता कोड़ा को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी बना देने से हताशा में आ गए हैं।चुनाव पूर्व ही इन पार्टियों ने हार स्वीकार लिया है,ये लोग इतना बौखला गए हैं कि कहां किस मंच से क्या बोलना है,उसे भी भूल जा रहें हैं,हर वक्त ईडी का भूत इनके दिमागों में बस गया है।स्वाभाविक विषय है कि जब सरसों में ही भूत घुस जाय तो उसे कैसे निकाला जाय।यह पार्ट 2 की सरकार अभी क्या क्या गुल खिलायेगी यह तो वक्त ही बतायेगा।ये लोग जितना चाहे ढफली बजावे,जनता ने मन बना लिया है कि गीता कोड़ा को जीताना है और आदिवासीयों , गरीबो ,महिलाओं, युवाओं के भला करने वाले मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधान मंत्री बनाना है तो बनेंगे ।

Related Articles

Back to top button